अनुमान है कि आज केरल, आंध्र प्रदेश और अन्य कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है. साथ ही 27 जून तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने आज कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है और बिहार में भी IMD 25 जून तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट पहले ही जारी कर दिया है. दिल्लीवासियों को मिली लू से राहतबीते कुछ दिनों से दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुमान है कि दिल्ली में 29 जून, 2024 तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.