IMD Alert: मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, आज से लेकर अगले तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. Weather Update: देश के विभिन्न इलाकों में बीते कुछ दिनों से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज बदल सा गया है. IMD का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. अगले 5 दिनों के दौरान कोंकण,गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ और तटीय आंध्र प्रदेश के कई इलाकों पर मानसून की बारिश हो सकती है. अनुमान है कि आज पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी भारी बारिश हो सकती है.