MFOI Samridh Kisan Utsav: किसानों को सम्मानित करने की पहल के तहत आज (13 मार्च, बुधवार) उत्तर प्रदेश के हस्तिनापुर में 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन हुआ. इतना ही नहीं 'समृद्ध किसान उत्सव' के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे किसानों को भी सम्मानित किया जा रहा है. प्रगतिशील किसान हुए सम्मानितकृषि विज्ञान केंद्र हस्तिनापुर में आयोजित इस 'समृद्ध किसान उत्सव' में 250 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.


Source:   Dainik Jagran
March 13, 2024 11:46 UTC