उन्होंने कृषि जागरण के दिल्ली स्थिति मुख्यालय का दौरा भी किया और पूरी टीम के साथ बातचीत की. KJ Chopal: 27 साल पहले किसानों व कृषि क्षेत्र के हित के लिए कृषि जागरण की स्थापना हुई थी. इसी कड़ी में शुक्रवार (1 मार्च, 2024) को महिंद्रा कृषि (Mahindra Krish-e) के बिजनेस हेड, सुनील जॉनसन केजे चौपाल में शामिल हुए. उन्होंने कृषि जागरण के दिल्ली स्थिति मुख्यालय का दौरा भी किया और पूरी टीम के साथ बातचीत की. फार्म मशीनरी में कई वर्षों के अनुभव के बाद फिलहाल मैं 'महिंद्रा कृषि' (Mahindra Krish-E) में बिजनेस हेड के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहा हूं."