MP News: नवदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल। जूनियर डाक्टरों की सांकेतिक हड़ताल के बाद सरकार ने उनका स्टायपेंड बढ़ा दिया है, पर इससे कई विसंगतियां भी हैं, जिससे बंधपत्र चिकित्सकों और जूनियर डाक्टरों में नाराजगी है। एमडी-एमएस की पढ़ाई करने वाले जूनियर डाक्टरों का स्टायपेंड प्रतिमाह 72 हजार से 77 हजार के बीच हो गया है।उधर, जब यह डाक्टर पढ़ाई पूरी कर बंधपत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की सेवा में जाते हैं, उन्हें 65 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। इतना ही नहीं, पीएससी से चयनित पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल आफिसर का वेतन भी जूडा के स्टायपेंड से कम हो गया है। जूनियर डाक्टरों का कहना है कि सरकार ने इसमें सुधार नहीं किया तो और विसंगतियां हो जाएंगी।