MP News: चोरी के शक में दो किशोरों को उल्टा लटकाकर सुंघाया मिर्ची का धुआं, 3 गिरफ्तारपांढुर्णा जिले में कुछ युवकों ने चोरी के शक में दो लड़कों को बांधकर उल्टा लटका दिया और उनको पीटा। आरोपी यहीं नहीं रुके, उन्होंने लड़कों को मिर्ची का धुंआं भी सुंघाया। फिलहाल शिकायत के बाद 3 आरोपित गिरफ्तार हो गए हैं।चेहरे पर मिर्ची का धुआं छोड़कर भी प्रताड़ित कियाHighLights पांढुर्णा में चोरी के शक में दो किशोरों के साथ अमानवीयता गुरुवार को हुई घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल FIR के बाद पुलिस ने तीनों आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेलनईदुनिया प्रतिनिधि, पांढुर्णा : मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में चोरी के शक में दो किशोरों को उल्टा लटकाकर पीटने और मिर्ची का धुआं छोड़कर प्रताड़ित करने की अमानवीय घटना सामने आई है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार की अंजाम दी गई इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ितों ने स्वजन के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।पैर में रस्सी बांधकर उल्टा लटका एक पीड़ित ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ साइकल से गुजरी चौक निवासी ओमकार ब्रह्मे को दही के पैसे देने गया था। इस दौरान ओमकार व मोहगांव के रहने वाले दो लोगों ने रोककर कहा कि तुम लोग घूमकर चोरी करते हो और अपनी मोटरसाइकिल पर जबरदस्ती बैठा लिया। पीड़ित के दोस्त को अन्य व्यक्ति ने स्कूटी पर जबरदस्ती बैठा लिया और दोनों को बड़ी पुलिया के पास ले जाकर उनके साथ मारपीट की। पैर में रस्सी बांधकर उल्टा लटका दिया।मिर्ची का धुआं छोड़ा पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उनके चेहरे पर मिर्ची का धुआं छोड़कर भी प्रताड़ित किया गया। दोनों के हाथों पर रस्सी की रगड़ है एवं गाल व हाथ में मारपीट करने के चोट के निशान हैं। पुलिस ने आरोपित ओमकार ब्रह्मे, निखिल कलम्बे और सुरेंद्र बनवाकरप के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बालक ने माता-पिता एवं स्वजनों के साथ थाने में की शिकायत प्रार्थी नाबालिग बालक ने अपने माता-पिता एवं स्वजनों के साथ थाना में उपस्थित होकर शिकायत में बताया गया कि पीड़ित नाबालिग और उसके दोस्त का अपहरण कर मारपीट की गई।घटना 31 अक्टूबर की है, जिसका वीडियो रविवार शाम को बहुप्रासिरत होना शुरू हुआ।