इस दौरान पानीपत में राष्ट्रीय बागवानी कार्यालय ने 30 से अधिक किसानों की एक सभा की मेजबानी की, जबकि वही, झट्टीपुर में 25-30 किसानों की भागीदारी देखी गई. 'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' : देश में किसानों का स्थिति को सुधारने के लिए और साथ ही उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' को शुरू किया गया है. ऐसे में आइए कृषि जागरण की इस यात्रा के बारे में जानते हैं-'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' का सोनीपत में पहला पड़ावयात्रा के पहले पड़ाव का उद्घाटन सोनीपत के झुंडपुर गांव में हुआ, जहां दूरदराज के इलाकों की यात्रा के लिए अपने मिशन की शुरुआत की. 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' का पानीपत में दूसरा पड़ावकृषि विज्ञान केंद्र, उंझा और झट्टीपुर गांव में रुकने के साथ, पानीपत यात्रा का अगला केंद्र बिंदु बना. इस यात्रा ने पानीपत में राष्ट्रीय बागवानी कार्यालय ने 30 से अधिक किसानों की एक सभा की मेजबानी की, जबकि झट्टीपुर में 25-30 किसानों की भागीदारी देखी गई.


Source:   Dainik Jagran
February 07, 2024 11:36 UTC