करनाल का कछवा गांव'MFOI, VVIF Kisan Bharat Yatra' के इस पड़ाव में हार्वेस्टली फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के प्रतिनिधियों के साथ-साथ 30 से अधिक किसानों की भागीदारी देखी गई. एक समर्पित बैठक में 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के उद्देश्यों, कृषि क्षेत्र में सुधार के रास्ते तलाशने पर चर्चा की गई. किसानों को भी यात्रा के उद्देश्यों के बारे में जानकारी मिली, जिससे सामूहिक प्रगति की भावना को बढ़ावा मिला. किसानों को 'एमएफओआई, वीवीआईएफ किसान भारत यात्रा' के उद्देश्यों के बारे में बताया गया. किसानों की उपलब्धियों को उजागर करने और उन्नत कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने की कृषि जागरण की प्रतिबद्धता इस परिवर्तनकारी पहल में झलकती है.