Lucky Bhaskar OTT Release: अगर आप सस्पेंस, क्राइम और दमदार एक्टिंग के फैन हैं, तो दुल्कर सलमान की लक्की भासकर आपके लिए परफेक्ट फिल्म है. वेंकी अटलूरी के निर्देशन में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब OTT पर दस्तक देने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं इस फिल्म की OTT रिलीज डेट और बाकी सभी जरूरी डीटेल्स. उनकी और दुल्कर की केमिस्ट्री फिल्म का बड़ा हाईलाइट है. नवीन नूली की एडिटिंग ने इस फिल्म की पेस को परफेक्ट बनाया है.