{"_id":"67351c7659dc8b1fe80f48a7","slug":"westerly-effect-temperature-dropped-lucknow-news-c-13-1-lko1029-951324-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: पछुआ का असर, लुढ़का पारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनलखनऊ। राजधानी में बुधवार को पछुआ हवाओं का असर दिखा और रात के पारे में 1.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, दिन के तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़त देखने को मिली। सुबह कोहरे का भी असर दिखा। सुबह, शाम हवा में सिहरन महसूस की गई। आंचलिक विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक आने वाले दिनों में पछुआ के असर से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.9 व न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री रहा।