{"_id":"67350fbfa6c93794460513fa","slug":"196-new-houses-will-be-built-in-aiims-raebareli-news-c-101-1-slko1033-122464-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: एम्स में बनेंगे 196 नए आवास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनरायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 196 नए आवास बनेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। वित्त विभाग से 126 करोड़ की अनुमति मिलते ही आवासों का काम शुरू कराया जाएगा। इसमें टाइप-4 और टाइप-5 क्वार्टर जून 2025 तक पूरे होने की उम्मीद है। टाइप-3 क्वार्टर अगस्त 2025 तक बन सकेंगे। वहीं, 140 आवासों के निर्माण का काम पहले से चल रहा है।एम्स के विस्तार की प्रक्रिया चल रही है। विस्तार से पहले कर्मचारियों और डॉक्टरों के रहने के लिए व्यवस्था हो रही है। इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने 126 करोड़ की अनुमानित लागत से अतिरिक्त 196 आवासों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। इसमें टाइप-5 के 28 आवास, टाइप-4 के 28 और टाइप-3 के 84 आवासों का निर्माण होगा। स्वास्थ्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग को स्वीकृति के लिए पत्रावली भेजी गई है। इसी माह स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद एम्स में आवासीय परिसर में 140 आवास बनाने का काम चल रहा है। जल्द ही इन आवासों के पूरा होने की उम्मीद है। यह परिसर डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आधुनिक आवास प्रदान करेगा। फूड कोर्ट, छात्रों के लिए छात्रावास, ऑडिटोरियम, नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ओपीडी सह कैंसर केयर सेंटर, प्रशासनिक ब्लॉक, गेस्ट हाउस, इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और तालाब सुंदरीकरण परियोजनाओं का भी काम चल रहा है। निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी का कहना है कि एम्स के विस्तार के लिए काम तेज कर दिया गया है।