Kisan Mela: उत्तर प्रदेश के झांसी में जल्द ही उत्तरी राज्यों का किसान मेला लगने जा रही है. Kisan Mela: उत्तर प्रदेश के झांसी में जल्द ही उत्तरी राज्यों का किसान मेला आयोजित होने वाला है. मिलेट्स प्रदर्शनी होगी आकर्षण का मुख्य केंद्रउन्होंने कहा कि इस बार मिलेट्स प्रदर्शनी किसानों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगी. इस क्रम में यूपी सरकार किसान मेला में जुटने वाले किसानों को मिलेट्स की खेती के महत्व से रूबरू कराने के लिए Millets Processing से बने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएगी. कुमार ने बताया कि किसान मेले में किसानों को आधुनिक कृष‍ि यंत्रों से अवगत कराने के लिए "मॉडर्न फार्म मशीनरी प्रदर्शनी" आयोजित की जाएगी.


Source:   Dainik Jagran
January 26, 2024 21:36 UTC