जहां, किसानों के सरसों की खेती से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी गई. इस अवसर पर किसानों को सरसों की अच्छी पैदावार के लिये उन्नत कृषि क्रियाओं के बारे में बताया गया. उन्होंने बताया कि महेन्द्रगढ़ जिला के किसान सरसों फसल की अच्छी पैदावार ले रहे हैं. इसलिए किसानों को उन्नत कृषि क्रियाओं को अपनाना चाहिये ताकि सरसों के उत्पादन को और अधिक बढ़ाया जा सके. इन तकनीकी के प्रभाव को दिखाने के लिए खेत दिवस के अवसर पर किसानों को सरसों का प्रदर्शन प्लाट दिखाया गया.