सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को बिट्टू के बारे में भी कई अहम जानकारी मिली है. पुलिस टीम उसके गिरोह के अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के तार हाल के दिनों में हुई फायरिंग की घटना से जोड़ रही है. सूचना यह भी है कि करीब दो माह पूर्व गोलमुरी में हुई फायरिंग मामले के फरार आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि चुनाव समाप्त होने के बाद शहर में फायरिंग और हत्याकांड की कई घटना हुई है.