नाबालिग पर हमलाएमआइजी थाना क्षेत्र में 16 साल के बच्चे पर चाकूओं से हमला कर दिया। आरोपितों ने बच्चे से तीन महीने पुराने हत्याकांड के बारे में पूछा था। घटना नया बसेरा की है। पुलिस ने राम पिपल्दे, दीपक उर्फ टकला और आशुतोष पर केस दर्ज किया है। आरोपित सत्यम शंकर सरदार निवासी रामाबाई नगर को नया बसेरा में रोहित के घर लेकर आए और तिलक नगर थाना क्षेत्र में हुए आनंद हत्याकांड के बारे में पूछने लगे। सत्यम ने जानकारी से इनकार किया तो चाकू मार दिया।