Indore Crime News: डिलीवरी ब्वाय ने मोबाइल-लैपटाप में की लाखों की हेराफेरी, पांच के खिलाफ केस दर्जIndore Crime News: आरोपित डिलीवरी ब्वाय ने नौ लैपटाप और 18 मोबाइल ग्राहकों के पते पर नहीं पहुंचे और न वापस कंपनी में जमा किए।Indore Crime News: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। तुकोगंज थाना क्षेत्र में एक कंपनी के पांच डिलीवरी ब्वाय द्वारा लाखों की हेरा-फेरी का मामला सामने आया है। इसमें पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। डिलीवरी ब्वाय ने मोबाइल-लैपटाप में लाखों की हेराफेरी की है।पुलिस के मुताबिक, इंस्टाकार्ड कंपनी के एरिया मैनेजर देवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कंपनी के डिलीवरी ब्वाय कर्मचारियों ने अलग-अलग कंपनियों के नौ लैपटाप और 18 मोबाइल प्राप्त कर कंपनी द्वारा बताई लोकेशन पर कुछ सामान दिया। डिलीवरी ब्वाय ने सिस्टम में इसकी जानकारी अपडेट नहीं करते हुए राशि भी जमा नहीं की। साथ ही कुछ सामान न तो ग्राहक के पते पर दिया गया और न वापस कंपनी में जमा किया।इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस मामले में पुलिस ने आरोपित दीपक देवडा निवासी सूरज नगर, हरिओम भुवन्ता निवासी ग्राम पनवाड़ी जिला शाजापुर, हिमांशु बदरिया निवासी चौधरी पार्क, संदीप मालवीय निवासी ग्राम गुलावता जिला राजगढ और नीतेश जाटव निवासी पाटनीपुरा के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।