गोरखपुर: सब्जियों की खरीदारी करने से पहले लोगों को अब कई बार सोचना पड़ रहा है। तीन हफ्ता पहले तक 60 रुपये प्रति किग्रा तक बिकने वाले टमाटर में दोगुणा की तेजी के कारण लोगों ने इस खरीदना कम कर दिया है। टमाटर के अलावा हरा धनिया, गोभी व अदरक का भाव भी सौ के पार पहुंच गया है। पिछले दस दिनों में सब्जियों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि घरों में अलग-अलग सब्जियां बनाने की मांग पूरी करने में दिक्कत आ रही है।गोरखपुर फल-सब्जी विक्रेता एसोसिएशन के अध्यक्ष अवध कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्षा के कारण टमाटर का फसल खराब हो जाने से भाव में तेजी बनी हुई है। इस समय टमाटर की खेप नासिक से आ रही है। सेब अभी तक शिमला से आ रहा था। कश्मीर से भी आवक शुरू हो गई है। गोभी, परवल, ङ्क्षभड्डी, बोड़ा, नेनुआ व तरोई आदि सब्जियां वर्षा के कारण खेत में ही खराब हो गई हैं, जिससे इनके भाव में तेजी देखी जा रही है। दीपावली के बाद सभी सब्जियों की आवक बढ़ जाएगी, जिसके बाद भाव में कमी की उम्मीद है।धड़ल्ले से बिक रही चाइनीज लहसुन देखकर करें खरीदारीप्रतिबंध के बावजूद शहर के मंडी में चाइनीज लहसुन की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। देसी लहसुन इस समय 350 से 400 रुपये प्रति किग्रा बिक रहा है वहीं चाइनीज लहसुन ठीक इसके आधे भाव पर उपलब्ध हैं। यही वजह है कि कारोबारी इसकी बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं। ऐसे में लहसुन की खरीदारी पूरी सतर्कता के साथ करें। विशेषज्ञ बताते हैं कि चाइनीज लहसुन सेहत के लिए ठीक नहीं है। एक माह पूर्व मंडी समिति और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त कार्रवाई में साहबगंज मंडी में दो दुकानों से 15 व 25 किलोग्राम लहसुन बरामद की गई थी।फलों के दामफल कीमतसेब 100 से 120 प्रति किग्राकेला 60-70 रुपये दर्जनकीवी 20 से 30 रुपये प्रति पीससंतरा 80-100 प्रति किग्राअनार 200-220 प्रति किग्रापपीता 60 रुपये प्रति किग्राअमरूद 100-120 रुपये प्रति किग्राफुटकर में इस भाव बिक रहीं सब्जियांसब्जी भावटमाटर 100-120 रुपयेआलू 40 रुपयेप्याज 60 से 70 रुपयेधनिया 150-200 रुपयेपरवल 80 रुपयेगोभी 120-140 रुपयेबैंगन 60 रुपयेबंडा 50 रुपयेङ्क्षभड्डी 50 से 60 रुपयेबोड़ा 60 रुपयेलौकी 40 रुपयेअदरक 100-120 रुपयेकरैला 60 से 80 रुपयेतरोई 60 से 80 रुपयेहरी मिर्च 160 रुपयेमूली 60 रुपयेलहसुन 350 से 400 रुपयेनोट: सब्जियों के भाव प्रति किग्रा हैं