Ghaziabad School Bus Fire News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गुरुवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां के साहिबाबाद में कौशांबी थाने का पास सुबह एक निजी स्कूल बस में भीषण आग लग गई। बस में आग लगने के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया।करीब 15 बच्चों को बच्चों को किया गया रेस्क्यूहालांकि, गनीमत रही कि बस में सवार करीब 15 बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।जानकारी अनुसार कोहरे से भरी सड़क पर स्कूल बस में आग लगते ही बच्चों में हड़कंप मच गया। उनमें चीख-पुकार मच गई थी। बच्चों की चीख-पुकार की सुनकर कुछ स्थानीय लोग दौड़े और समय रहते बच्चों को बचा लिया।बच्चों के रेस्क्यू करने के बाद पुलिस और दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई। इधर, जब वैशाली फायर स्टेशन को स्कूल बस में आग लगने की सूचना मिली तो अधिकारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पहले तो टीम ने आग पर काबू पाई फिर आग लगने का कारण का पता लगाने की कोशिश की।चालक मौके पर से फरार हो गया थाहालांकि, अभी यह पता नहीं चला है कि स्कूल बस में आग कैसे लगी। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि बस से धुआं निकल रहा था। बच्चे आनन फानन बस से उतर रहे थे। जबकि चालक मौके पर से फरार हो गया था।घटना से बच्चों के अंदर डर बैठावहीं, जब परिजनों के बच्चों के बस में आग लगने की सूचना मिली तो उनका दिल बैठ गया। वो बिना देर किए मौके पर पहुंचे और अपने बच्चे की कुशलता को लेकर आश्वस्त हुए। सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को घर ले गए। इस घटना से बच्चों के अंदर डर बैठ हुआ है।


Source:   NDTV
November 14, 2024 12:58 UTC