कंपनी के इस ट्रैक्टर में 2000 आरपीएम के साथ 55 HP पावर जनरेट करने वाला 3514 सीसी इंजन दिया गया है. फार्मट्रैक कंपनी के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरण भारत के किसानों के कई कामों को आसान बना रहे हैं. फार्मट्रैक ट्रैक्टर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो किसान की सेफ्टी के साथ खेती को सुगम बनाते हैं. कंपनी के इस ट्रैक्टर में 2000 आरपीएम के साथ 55 HP पावर जनरेट करने वाला 3514 सीसी इंजन दिया गया है. फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स की कीमत (Farmtrac 60 PowerMaxx Price 2024)भारत में फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.92 लाख से 8.24 लाख रुपये रखी गई है.