ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या से जोड़कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि ये इस्माइल हानिया पर हुए हमले का वीडियो है। वायरल वीडियो में एक इमारत का मलबा देखा जा सकता है।इस वायरल वीडियो की विश्वास न्यूज ने जांच की। जिसके बाद जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो सीरिया के दमिश्क का है और करीब चार महीने पुराना है। पुराने वीडियो को इस्माइल हानिया की मौत से जोड़कर फर्जी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है।


Source:   Dainik Jagran
August 05, 2024 09:45 UTC