जागरण संवाददाता, जम्‍मू। Doda Terror Attack: जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने डोडा में सक्रिय तीन आतंकवादियों के स्‍केच जारी किए हैं। साथ ही उन्‍हें पकड़ने में मदद करने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की भी घोषणा की है। जानकारी देने वाले की पहचना गुप्‍त रखी जाएगी।उरार बागी इलाके में हुई घटनाओं में शामिल हैं तीनोंतीनों आतंकी डोडा और डेसा क्षेत्र के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं। वहीं ये आतंकी डेसा के उरार बागी इलाके में हाल की आतंकी घटनाओं में शामिल थे। जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने आम जनता से इन आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस को जानकारी देने की अपील की है। लोगों को जानकारी देने के लिए पुलिस अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी दिए गए हैं।


Source:   Dainik Jagran
July 27, 2024 14:42 UTC