डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली पर ज्यादातर लड़कियों को सुंदर-सुंदर मेहंदी लगवाना बेहद पसंद होता है। लेकिन त्योहार का इतनी तैयारियों के बीच ज्यादा समय ही नहीं मिलता। बेहद खूबसूरत डिजाइन बनवाने में तो काफी समय लग जाता है। अगर आपकी भी यही समस्या है तो अब चिंता मत करिए। आज हम आपके लिए कुछ सिंपल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा और देखने में इतनी खूबसूरत कि बात ही मत पूछिए। तो चलिए इन बेहतरीन ऑप्शन्स पर एक नजर डालते हैं।डिसक्लेमरः इस आलेख में दी गई जानकारी अलग- अलग किताब और अध्ययन के आधार पर दी गई है। bhaskarhindi.com यह दावा नहीं करता कि ये जानकारी पूरी तरह सही है। पूरी और सही जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ (ज्योतिष/वास्तुशास्त्री/ अन्य एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें।