Dhar News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुड़ी झूठी खबर का स्टेटस लगाने वाले आरोपित को जेल भेजाDhar News: पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित राहुल को गिरफ्तार किया। कुक्षी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।राहुल पुत्र छगनसिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार।Dhar News: नईदुनिया न्यूज, डही, धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के झाबुआ दौरे के दौरान एक युवक ने वाट्सएप के स्टेटस पर उनकी फोटो पर माला डालते हुए लिखा पीएम हमारे बीच नहीं रहे। इस पर उक्त युवक की शिकायत की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर कुक्षी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।पुलिस के अनुसार डही क्षेत्र के काटाबारी गाजगोटा निवासी 23 वर्षीय राहुल पुत्र छगनसिंह ने वाट्सएप स्टेटस पर प्रधानमंत्री के चित्र पर माला लगाकर लिखा बहुत दुख की बात है कल रात 12:30 बजे पीएम हमारे बीच नहीं रहे।आई मिस यू। इस पर एक व्यक्ति ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित राहुल को गिरफ्तार किया। कुक्षी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


Source:   Dainik Jagran
February 13, 2024 19:03 UTC