जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन (Majlis Park Metro Station) के पास नाले में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में रखवा दिया है।शव आंशिक रूप से खराब हो चुका था। नाले की ओर लघु शंका के लिए गए राहगीर की नजर शव पर पड़ी, उसने पुलिस को सूचना दी।कॉल करने वाला नहीं मिलाआदर्श नगर पुलिस को दिल्ली जल बोर्ड की सीमा के पार मजलिस पार्क स्टेशन के सामने नाले में एक शव पड़ा होने की पीसीआर कॉल मिली। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कॉल करने वाला व्यक्ति वहां नहीं मिला।क्षत-विक्षत हुआ शवमोबाइल पर हुई बातचीत में उन्होंने पुलिस को बताया कि पेशाब करते समय उसने नाले में शव देखा। फॉरेंसिक एक्सपर्ट के साथ क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक का शरीर आंशिक रूप से क्षत-विक्षत पाया गया। मृतक की आयु 40 से 45 वर्ष लग रही है। पुलिस का कहना है कि शव की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।