स्लीपर बस और मिनी बस की आमने-सामने की टक्कर में बस में सवार 6 लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल राजकीय रतनगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को आगे के इलाज के लिए रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मिनी बस रतनगढ़ से राजलदेसर जा रही थी, जबकि स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी. घायलों को कांग्रेस नेता रामवीरसिंह राईका ने एंबुलैंस के माध्यम से रतनगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दो जनों को रैफर किया गया. घायलों को निजी साधन एवं एम्बुलैंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर घायलों का उपचार शुरू किया गया.