देखा जाए तो अन्य धान्यों फसलों के समान ही चीना की खेती/ Chena Ki Kheti भी दाने के लिये की जाती है. देश के इन राज्यों में की जाती है चीना की खेतीचीना की खेती भारत, चीन, जापान व पश्चिमी यूरोप में की जाती है. चीना की खेती के लिए जलवायुदेश के विभिन्न भागों में चीना की खेती खरीफ और रबी दोनों ही ऋतुओं में की जाती है. चीना की खेती के लिए भूमिअन्य लघु धान्य फसलों के समान ही चीना के लिए अधिक उपजाऊ और उत्तम भूमि की आवश्यकता नहीं होती है. चीना के लिए खेत की तैयारीमानसून की वर्षा के बाद दो या तीन जुताई करके खेत तैयार करते हैं.


Source:   Dainik Jagran
February 29, 2024 07:26 UTC