{"_id":"67351b429f8580710009ecff","slug":"jobs-of-raw-workers-will-be-safe-chandigarh-news-c-16-1-pkl1007-561898-2024-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों की नौकरियां होंगी सुरक्षित, बीसी-बी को पंचायतों और निकाय चुनाव में मिलेगा आरक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}विज्ञापनविज्ञापनविज्ञापनप्रदेश सरकार ने सत्र के पहले दिन सदन में पेश किए सात विधेयक, चर्चा के बाद होंगे पासअमर उजाला ब्यूरोचंडीगढ़। हरियाणा के 1.20 लाख अनुबंधित कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति तक जॉब सिक्योरिटी रहेगी। साथ ही बीसी बी वर्ग को हरियाणा की पंचायतों और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में आरक्षण दिया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को प्रदेश सरकार ने विधानसभा में हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक-2024 और हरियाणा पंचायती राज (संशोधन) विधेयक-2024, हरियाणा नगर पालिका (संशोधन) विधेयक- 2024 और हरियाणा नगर निगम (संशोधन) विधेयक-2024 पेश किए हैं। सरकार की ओर से कुल सात विधेयक पेश किए गए हैं।इनमें हरियाणा ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) संशोधन विधेयक-2024, हरियाणा नगरीय क्षेत्र विकास और (विनियमन) संशोधन विधेयक- 2024, हरियाणा सिख गुरुद्वारा (प्रबंधक) संशोधन विधेयक-2024 भी शामिल हैं। बता दें कि कच्चे कर्मचारियों की जाॅब सिक्योरिटी और बीसी बी को पंचायतों और निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर कैबिनेट पहले ही मुहर लगा चुका है। अब संभावना है कि इन विधेयकों पर वीरवार को सदन के अंदर चर्चा हो और इन्हें पारित कराया जाएगा।