कंपनी की सीएनजी बाइक 100 सीसी से 160 सीसी तक के सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करेगी. कंपनी की सीएनजी बाइक 100 सीसी से 160 सीसी तक के सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करेगी. 'मैराथन' हो सकता है सीएनजी बाइक का नाम? लेकिन अब देखना यह होगा कि बजाज ऑटो अपनी सीएनजी बाइक में कितने किलोग्राम का CNG टैंक दे सकती है. जानकारी के मुकताबिक, कंपनी शुरुआत में सालाना लगभग 1 लाख सीएनजी बाइक का प्रोडक्शन कर सकती है, जिसके बाद इसे बढ़ाकर लगभग 2 लाख यूनिट किया जा सकता है.


Source:   Dainik Jagran
March 10, 2024 07:43 UTC