Weekly box office collection इस वक्त तीन बड़ी फिल्मों के बीच सिनेमाघरों में घमासान देखने को मिल रहा है। पैन इंडिया रिलीज हुई रजनीकांत स्टारर फिल्म वैट्टेयन एक तरफ जहां इतिहास रच रही है वहीं आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो का बॉक्स ऑफिस पर पूरे हफ्ते कैसा हाल रहा इसकी डिटेल्स भी सामने आ चुकी है।एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Weekly box office collection: सितारों की किस्मत का फैसला हर हफ्ते होता है। वह बॉक्स ऑफिस की परीक्षा में पास होंगे या फेल ये जानने के लिए वन वीक ही काफी होता है। बीते हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों के बीच घमासान देखने को मिला। एक तरफ जहां 10 अक्टूबर को थलाइवा रजनीकांत अपनी फिल्म 'वैट्टेयन' के साथ आए, वहीं दूसरी तरफ अगले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और आलिया भट्ट की मूवीज 'जिगरा' और विकी विद्या का वो वाला वीडियो के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।तीनों ही फिल्मों के पहले हफ्ते के रिजल्ट सामने आ चुके हैं। किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर आतंक देखने को मिला और कौन सी मूवी को थिएटर में ऑडियंस ही नहीं मिली, चलिए देखते हैं सबके आंकड़े- एक हफ्ते में चल गया वैट्टेयन का जादू रजनीकांत की साउथ के साथ-साथ हिंदी में भी एक अच्छी खासी ऑडियंस हैं। हर फिल्म में उनका स्टाइल तो लाजवाब है। ऐसा ही कुछ वैट्टेयन में भी देखने को मिला है। 10 अक्तूबर को रिलीज हुई इस फिल्म का जादू ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। मूवी को सिनेमाघरों में आए अभी आठ दिन ही हुए हैं और फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा देखते ही देखते पार कर लिया है।