मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार आईएएस संजीव हंस को रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही हे. ईडी की टीम ने शुक्रवार को आईएएस संजीव हंस के अलग-अलग ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में आईएएस संजीव हंस के आवास में पहली सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की थी. लेकिन, शुक्रवार को संजीव हंस के यहां भी ईडी की टीम रेड की. जांच एजेंसी ईडी को को पिछले कुछ समय में संजीव हंस की पत्नी सहित अन्य कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी सबूत मिले थे, जिसके बाद ईडी की टीम मामले की जांच में जुट गयी है.