जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2010 से अधिक सीटों पर एनडीए को जीत हासिल होगी. साथ ही महिला सशक्तीकरण की दिशा में नीतीश सरकार का उल्लेखनीय कार्य पूरे देश भर में आज एक नजीर है. पार्टी के कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं. नीतीश ने महिलाओं को आंगन से निकलकर आंगनबाड़ी पहुंचायापरिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देन है कि बिहार की महिलाएं आंगन से निकलकर अब आंगनबाड़ी का रुख कर चुकी हैं. सामाजिक न्याय के साथ के विकास की सोच का नतीजा है कि आज सभी वर्गों की महिलाएं हर रूप से सशक्त हो रही हैं.