Bhopal News: सामाजिक जन जागरण अभियान शुरू करेगी सिंधी पंचायत, नेत्रदान को बढ़ावा देने का प्रयास होगाहाल में साबू रीझवानी का आकस्मिक देहावसान हो गया। स्व. रीझवानी ने 85 वर्ष की आयु में भी स्वयं आंखें दान कर नेत्रदान महादान की मिसाल पेश की। पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष भरत आसवानी का कहना है हम स्व. रीझवानी के सपनों को पूरा करेंगे, खासतौर पर नेत्रदान अभियान को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले सदस्यों का सहयोग लिया जाएगासिंधी पंचायत के पदाधिकारी।HighLights पूर्व अध्यक्ष स्व साबू रीझवानी द्वारा शुरू किए अभियान को गति दी जाएगी बारात सादगी से निकालें एवं फिजूलखर्ची न करें रीझवानी ने 85 वर्ष की आयु में भी स्वयं आंखें दान की थीलंबे समय तक पंचायत के अध्यक्ष रहे साबू रीझवानी के नेतृत्व में पंचायत ने सामाजिक बुराइयां दूर करने एवं नेत्रदान को बढ़ाव देने का अभियान शुरू किया था। हाल में साबू रीझवानी का आकस्मिक देहावसान हो गया। स्व. रीझवानी ने 85 वर्ष की आयु में भी स्वयं आंखें दान कर नेत्रदान महादान की मिसाल पेश की। पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष भरत आसवानी का कहना है हम स्व. रीझवानी के सपनों को पूरा करेंगे, खासतौर पर नेत्रदान अभियान को बढ़ावा देने के लिए सबसे पहले सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। पंचायत यह प्रयास करेगी किकम से कम सभी सदस्य नेत्रदान का संकल्प लें। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय ट्रस्ट के सहयोग से इस अभियान को गति दी जाएगी।फिजूलखर्ची रोकने पर जोर देंगे