Metro Project in Bhopal: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में मेट्रो ट्रेन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है। शनिवार को मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत दो और ट्रेनें भोपाल पहुंच गई हैं। इन्हें गुजरात के सांवली बड़ोदरा से बड़े ट्रालों से लाया गया है। इनमें से एक ट्रेन को क्रेन की मदद से ट्रैक पर रखा गया है। जबकि दूसरी ट्रेन को रविवार को यानी आज ट्रैक पर रखा जाएगा। बता दें कि भोपाल में एक ट्रेन पहले ही आ चुकी थी, जिसका ट्रायल रन भी हुआ था। व्यवसायिक रन शुरू करने से पहले मेट्रो बिना पैसेंजर के दो हजार किलोमीटर चलाई जाएगी, जिससे ट्रेन और ट्रैक दोनों की फिटनेस देखी जा सके।