नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। लोकसभा चुनाव के दौरान अपराधों की रोकथाम के तहत न्यायालय पुलिस आयुक्त द्वारा 10 आदतन अपराधियों, निगरानी गुंडे, बदमाशों के खिलाफ जिला बदर के आदेश जारी किए हैं। बदमाशों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती की योजना, छेड़छाड़, मारपीट, चोरी सहित अन्य गंभीर अपराध दर्ज हैं। आचार संहिता के बाद अब तक 50 बदमाशों को जिला बदर किया जा चुका है।