इसके लिए पारंपरिक फसलों की जगह केले की खेती की जा सकती है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं केले की खेती की. विशेषज्ञों का मानना है कि फसलों के मुकाबले केले में कम जोखिम होता है. किसानों को गोबर की खाद का उपयोग करना चाहिए, जो केले की खेती के लिए सबसे उचित मानी जाती है. लेकिन, सिंघापुरी के रोबेस्टा नस्ल के केले को खेती के लिए बेहतर माना जाता है.