Arhar Cultivation: किसानों को अरहर की फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए कुछ खास चीजों पर ध्यान देना होता है. खरीफ सीजन में किसान अरहर की खेती करते हैं और इसकी खेती के बाद इसकी मिट्टी काफी लाभदायक होती है. अरहर के खेतों की बारिश का मौसम शुरू होने के साथ 2 से 3 बार अच्छे से जुताई करनी चाहिए. किसानों को इसकी पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करनी चाहिए, दूसरी और तीसरी जुताई करने के लिए देशी हल का उपयोग करना चाहिए. खाद का उपयोगकिसानों को अरहर की फसल से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए इसके खेत में खाद की उचित मात्रा का ध्यान रखना होता है.