रैली में अखिलेश ने फौज भर्ती से लेकर किसानों को हो रही खाद समस्याओं के ऊपर सरकार को घेरा. अखिलेश 20 नवंबर को होने वाले यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए सपा के उम्मीदवार के लिए जनसमर्थन की अपील करने अलीगढ़ आए थे. अग्निवीर को खत्म कर देंगेरैली में अकिलेश ने कहा कि आज फौज की भर्ती जैसे होती थी, वैसे नहीं हो रही है. पीडीए की नई परिभाषारैली में अखिलेश यादव ने सीएम योगी को घेरते हुए बोला कि हमारे सीएम पीडीए की नई परिभाषा दे रहे हैं. वस्त्रों से नहीं विचारों से योगीसीएम योगी पर हमला करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि योगी वस्त्रों से नहीं विचारों से बनते हैं.


Source:   NDTV
November 15, 2024 15:13 UTC