फ्लाइट से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है. दीपावली के आसपास देश के कई घरेलू रूट्स पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25% की कमी आई है. पिछले साल 2023 के लिए एनालिसिस की अवधि 10-16 नवंबर ली गई है, जबकि इस साल ये 28 अक्टूबर-3 नवंबर है. दोनों अवधि दीपावली के आसपास की है. इक्सिगो के मुताबिक एयरलाइंस की क्षमता में बढ़ोतरी और तेल की कीमतों में हाल में आई गिरावटों के चलते हवाई सफर के दाम कम हुए हैं.


Source:   NDTV
October 14, 2024 10:16 UTC