Agri Tech Madhya Pradesh 2024: मध्य प्रदेश के सतना में तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का आगाज मंगलवार से हो गया है. मेले के दौरान किसानों को कृषि जागरण की पहल 'मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया' (MFOI) अवार्ड के बारे में भी जागरूक किया गया. किसानों को सबसे पहले ये बताया गया की MFOI क्या है और किसानों के लिए ये क्यों जरूरी है. कृषि जागरण की यह पहल देशभर के किसानों में से कुछ अग्रणी किसानों को चुनकर राष्ट्रीय के अलावा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाने का काम करेगी. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.