इस रिश्‍ते में न तो कमिटमेंट होती है न ही कोई रोमांस. इस प्यार के रूप में न ही पैशन होता है न इंटीमेसी. रोमांस से भरपूररोमांटिक लव वो तरीका होता है जिसमें इंटीमेसी या अंतरंगता के साथ-साथ पैशन भी मौजूद होता है. इस तरह के रिश्ते में कपल में प्यार और जज्बात दोनों होते हैं. इस रिश्ते को जन्‍मोजन्‍म तक का रिश्ता भी कहा जाता है.


Source:   NDTV
March 06, 2024 06:32 UTC