महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 2000 आरपीएम और 39 एचपी पावर जनरेट करने वाले पावरफुल इंजन के साथ आता है. कंपनी के ट्रैक्टर शानदार माइलेज और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जो कम से कम ईंधन खपत में खेती के सभी कामों को पूरा कर सकते हैं. महिंद्रा के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 35.5 एचपी है, जिससे यह लगभग सभी कृषि उपकरणों को संचालित करने के लिए पर्याप्त बनता है. Mahindra Tractors अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल तक की वारंटी देती है. महिंद्रा ट्रैक्टर के अन्य मॉडल्स के बारें में जानने के लिए Link पर क्लिक करें.