Whatsapp Dark Mode iPhone: आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप पर जल्द मिलेगा डार्क मोड, बीटा टेस्टर्स के लिए अपडेट - News Summed Up

Whatsapp Dark Mode iPhone: आईफोन यूजर्स को वॉट्सऐप पर जल्द मिलेगा डार्क मोड, बीटा टेस्टर्स के लिए अपडेट


whatsappवॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए रोज नए अपडेट्स लाता रहता है, जिनकी मदद से यूजर एक्सपीरियंस को मेसेजिंग प्लैटफॉर्म पर बेहतर बनाया जा सके। ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए हाल ही में डार्क मोड फीचर रोलआउट करने के बाद फेसबुक की ओनरशिप वाला मेसेजिंग ऐप iOS यूजर्स के लिए भी डार्क मोड लाने वाला है। हालांकि, शुरुआत में यह फीचर केवल बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।ऐंड्रॉयड प्लैटफॉर्म पर भी वॉट्सऐप डार्क थीम केवल बीटा यूजर्स को दी गई है। जल्द ही इससे जुड़े बग्स फिक्स करने के बाद इसे स्टेबल अपडेट में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। इस दौरान लगातार इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि डार्क मोड फीचर iOS डिवाइस यूजर्स के लिए आएगा या नहीं। अब इसका जवाब आ गया है और साफ है कि जल्द ही आईफोन यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।आईफोन पर डार्क मोड को लेकर वॉट्सऐप की ओर से भले ही कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है लेकिन WABetainfo की रिपोर्ट में कहा गया है, जल्द ही यह फीचर iOS यूजर्स को मिलेगा। रिपोर्ट में iOS 2.20.20.17 अपडेट का जिक्र है और कहा गया है कि इसमें आईफोन के लिए आने वाले डार्क मोड से जुड़े संकेत मिले हैं। वॉट्सऐप ने इससे पहले डार्क स्प्लैश स्क्रीन 2.20.20.17 बीटा अपडेट में दी थी, जो बाई डिफॉल्ट इनेबल रहती है।वॉट्सऐप हाल ही में iOS यूजर्स के लिए पिछले साल कई फीचर्स लेकर आया है। बात करें इन फीचर्स की तो अब iOS यूजर्स सीधे नोटिफिकेशन से ही वॉइस मेसेज को प्ले कर सकेंगे। इसके लिए यूजर को प्ले ऑप्शन पर लॉन्ग प्रेस करके टैप करना होगा। अब यूजर कैमरा में फॉन्ट स्टाइल भी बदल सकेंगे। इसके लिए यूजर को T आइकन पर क्लिक करना होगा। iOS 13 यूजर्स अब मेमोजी को स्टिकर के तौर पर भेज सकेंगे।


Source: Navbharat Times January 27, 2020 13:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */