Sagar News: सागर जि‍ला मुख्‍यालय में व‍ितर‍ित की जा रही है चुनाव सामग्री - News Summed Up

Sagar News: सागर जि‍ला मुख्‍यालय में व‍ितर‍ित की जा रही है चुनाव सामग्री


नवदुन‍िया प्रत‍िन‍िध‍ि, सागर। सागर के इंद‍िरा गांधी इंजीन‍ियर‍िंग कालेज में सागर ज‍िले के तहत आने वाली पांच व‍िधानसभा सागर, बीना, खुरई सुरखी और नरयावली में 12 00 से अध‍िक मतदान केंद्रों के लि‍ए मतदान दल को रवाना क‍िया गया। लगभग पांच हजार कर्मचारी इस कार्य में जुटे हुए है। सुबह छह बजे से मतदान के ल‍िए चुनाव समग्री व‍ितरण करने का कार्य प्रारंभ हो गया था। 10 बजे के बाद से अध‍िकारी व कर्मचारी अपनी चुनाव समग्री को अपने केंद्र जाने के ल‍िए रवाना हो गए थे। कलेक्‍टर व दीपक आर्य, पुल‍िस अधीक्षक अभ‍िषेक त‍िवारी के मार्गदर्शन में मतदान दलों को रवाना किए गए। धूप से बचाव के ल‍िए पंडाल की लगाया गया था, वहीं पेयजल की व्‍यवस्‍था की गई थी। कई कर्मचारी अपने साथ भोजन भी साथ लाए थे।


Source: Dainik Jagran May 06, 2024 04:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */