Qayamat Se Qayamat Tak 8 May Written Update: कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहा मशहूर टीवी सीरियल ‘कयामत से कयामत तक’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है, धारावाहिक में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं, एक तरफ जहां पूनम सुमित्रा की असलियत राज के सामने लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सुमित्रा राज को मारने और पूनम को पागल ठहरने पर लगी है।सीरियल के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलने वाला है कि पूनम पूरे घर में सुमित्रा को ढूंढ रही है वहीं जब उसे सुमित्रा मिलती है तो वह उससे राज का पता पूछती है। सुमित्रा जोर से चिल्लाती है क्योंकि पूनम उसपर फूल स्टैंड से हमला करने वाली होती है. लेकिन तभी वह राज आ जाता है और उसका हाथ पकड़ लेता है, उसके बाद सुमित्रा राज से पूनम को पागलखाने भेजने के लिए कहती है और उसे बताती है कि ये पागल हो चुकी है। हालांकि अब देखना ये होगा कि क्या सुमित्रा पूनम और राज को अलग कर पाएगी? बता दे सुमित्रा और राज का मां-बेटे का रिश्ता है वही पूनम राज की पत्नी है जो उसी की मां से उसकी जान बचा रही है।
Source: Dainik Bhaskar May 08, 2024 14:11 UTC