Poco M6 5G Specification: 10 हजार रुपए से भी कम में मिल रहा iPhone को टक्कर देने वाला 5G स्मार्टफोन - News Summed Up

Poco M6 5G Specification: 10 हजार रुपए से भी कम में मिल रहा iPhone को टक्कर देने वाला 5G स्मार्टफोन


आज के समय में बढ़ते इंटरनेट के कार्यों के कारण 5G स्मार्टफोन होना धीरे धीरे महत्वपूर्ण होता जा रहा है,लेकिन लोगो के मन में यह विचार बन रहा होगा की 5G स्मार्टफोन लेना काफी महंगा होगा,जिससे poco स्मार्ट फोन कम्पनी ने बहुत ही कम दाम में 5G स्मार्टफोन को लॉच किया है,जो यह 5G स्मार्टफोन 10,000 रुपए से कम की कीमत में मिल सकता है,यह स्मार्टफोन को poco M6 5G स्मार्टफोन के नाम से जाना जाएगा,यह स्मार्टफोन में काफी शानदार और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाता है।poco M6 5G फोन स्पेसिफिक्शनpoco M6 5G फोन 6.74 इंच की फुल एचडी+ डिस्पले देखने को मिल जाती है,90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फोन में परफॉमेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है,और वही फोन में स्टोरेज के लिए 4जीबी रैम और 6 जीबी रैम ऑप्शन देखने को मिल जाता है,जो इस फोन में 128 और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ poco का यह 5G फोन देखने को मिल जाता है।poco M6 5G फोन कैमरा क्वालिटीpoco M6 5G फोन में 50एमपी का प्राइमरी कैमरा और फोन में 5एमपी का सेल्फी कैमरा देखने को नजर आ जाता है,और इस फोन में एलईडी फ्लैश लाइट देखने को नजर आ जाती है।poco M6 5G फोन पॉवरpoco M6 5G फोन में पावर के लिए 5000mAh तक की बैटरी देखने को मिल जाती है और फोन को चार्ज करने के लिए 10w का एडॉफ्टर देखने को नजर आ जाता है।poco M6 5G फोन कीमतpoco M6 5G फोन की कीमत मार्केट में 4जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत 9500 रुपए तक नजर आ जाती है।


Source: Dainik Bhaskar May 13, 2024 03:35 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */