Shareपीएम मोदी ने बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. 5 साल से एक ही माला जपते थे, पांच उद्योगपति. मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं कि जरा ये शहजादे ये बताने की कोशिश करें कि इस चुनाव में अंबानी, अदाणी से कितना माल उठाया है. 5 साल तक गाली दी और अब ये बंद हो गई.
Source: NDTV May 08, 2024 17:13 UTC