MI VS KXIP, 2019 IPL Live Streaming Online : जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच - News Summed Up

MI VS KXIP, 2019 IPL Live Streaming Online : जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच


MI VS KXIP, 2019 IPL Live Streaming Online : जानें कब और कहां देख सकते हैं मैचनई दिल्ली, जेएनएन। IPL 2019 का 24वां मुकाबला मुंबई में पंजाब और मुंबई के बीच बुधवार को खेला जाएगा। पंजाब ने इस साल अभी तक छह मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने चार मैच जीते हैं और दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मुंबई ने अभीतक पांच मैच खेले हैं और तीन में जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका की बात करे तो पंजाब नंबर तीन पर है और मुंबई नंबर पांच है। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। दोनों ने ही अपने पिछले मैच में हैदराबाद को हराया है। मुंबई ने शनिवार को हैदराबाद को 40 रन से हराया तो वहीं सोमवार को पंजाब ने हैदराबाद को छह विकेट से हराया। इस साल इन दोनों के बीच यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले ये दोनों टीम मोहली में तीन मार्च को एक दूसरे के खिलाफ खेले थे इस मैच में पंजाब ने आठ विकेट से मुंबई को हराया था।यहां खेला जाएगा KXIP vs MI के बीच मैच? IPL 2019 सीजन का 24वां मुकाबला पंजाब और मुंबई के बीच मुंबई में खेला जाएगा।क्या है KXIP vs MI के बीच होने वाले मैच का समय? पंजाब और मुंबई के बीच टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला बुधवार को रात 8 बजे से खेला जाएगा।कहां देख सकते हैं KXIP vs MI का लाइव टेलीकास्ट? मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स के अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और HD चैनल्स पर देख सकते हैं।कहां देखी जा सकती है KXIP vs MI मैच की लाइव की स्ट्रीमिंग? आइपीएल के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं।इसके अलावा आप मैच का हिन्दी में लाइव ब्लॉग और आइपीएल की ताजा खबरें www.jagran.com पर पढ़ सकते हैं।Posted By: Tanisk


Source: Dainik Jagran April 09, 2019 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */