ShareLalu Yadav EXCLUSIVE Interview: लालू प्रसाद यादव बेशक चुनाव प्रचार में ना नज़र आ रहे हों. लेकिन आरजेडी (RJD) की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. वो बेटी रोहिणी आचार्य के लिए सारण में दिखे. बाकी सभी जगह तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही प्रचार करते दिख रहे हैं. लालू यादव का कहना है कि तेजस्वी ही पूरा प्रचार संभाल रहे हैं..उन्होंने कहा कि संविधान और आरक्षण को हमलोग मिटने नहीं देंगे..वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तरस आता है..उनसे एक्सक्लूज़िव बातचीत की है मनीष कुमार ने
Source: NDTV May 03, 2024 18:03 UTC