Khandwa News: खेत में तेंदुए ने दो लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत - News Summed Up

Khandwa News: खेत में तेंदुए ने दो लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत


Khandwa News: खेत में तेंदुए ने दो लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशतइंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर किनारे फैले जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए और जंगली जानवर हैं।HighLights अंजनिया गांव के निकट खेत में तेंदुए ने दो लोगों पर किया हमला तेंदुए के हमले के बाद लोगों में दहशत है न विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।खंडवा । मूंदी के निकट अंजनिया कला गांव के निकट खेत मे काम कर रहे दो किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों द्वारा शोर मचाने और मदद के लिए दौड़ने पर तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ।किसान राजकुमार और रविंद्र को मामूली चोंटइस घटना में किसान राजकुमार और रविंद्र को मामूली चोंट आई है। गांव के आसपास तेंदुआ आने की सूचना पर वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। बैकवॉटर किनारे फैले जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए और जंगली जानवरवन विभाग द्वारा केंद्रीय दल को वापस जंगल की ओर भेजने की बात कही जा रही है। विदित हो कि इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर किनारे फैले जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए और जंगली जानवर हैं। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को रात में मौत के लिए बाहर न जाने की हिदायत दी गई है।


Source: Dainik Jagran May 03, 2024 14:32 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */