'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) में गेस्ट जज बनकर पहुंचीं नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) की सिंगर बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। सोनू कक्कड़ ने नुसरत फतेह अली खान (Nusrat Fateh Ali Khan) का गाना 'रश्क-ए-कमर' गाया था, जिसके बाद लोग उन्हें 'घटिया' और 'बेसुरा' बताते हुए खरी-खोटी सुना रहे हैं।
Source: Navbharat Times June 13, 2021 05:58 UTC